सास संग इलाज कराने आई, प्रेमी संग बहू हुई फरार; पति अब पीठ रहा अपना माथा!

बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक महिला अपनी सास का इलाज कराने के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज गई थी. महिला की सास का मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 5 में इलाज चल रहा है. इसी दौरान जानकारी मिली कि बुजुर्ग महिला की बहु फरार हो गई. जिसके बाद फरार महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.

Advertisement

दरभंगा में सास का इलाज कराने हॉस्पिटल गई बहु के फरार होने की शिकायत महिला के पति ने केवटी थाना में दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर गांव के अमरजीत दास पर आरोप लगे हैं. महिला डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 5 में अपनी सास का इलाज करवाने के लिए पहुंची थी. सास की देखरेख में लगी बहु दूसरे युवक के साथ फरार हो गई है. वहीं यह बात डीएमसीएच में चर्चा का विषय बनी हुई है.

सास का इलाज कराने गई थी बहु

पीड़ित ने कहा कि 12 मार्च को मां की तबियत बिगड़ने पर उसे डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. महिला अपनी सास की देखरेख में लगी थी. वहीं महिला 22 मार्च की दोपहर से अचानक गायब हो गई.

प्रेमी संग हो गई फरार

पीड़िता के पति ने काफी खोजबीन की लेकिन उसे पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिली. पत्नी का मोबाइल भी बंद आ रहा है. गांव में जाकर पता करने पर जानकारी मिला कि केवटी थाना क्षेत्र के विशनपुर परसा गांव निवासी अजय दास का पुत्र अमरजीत दास पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

इस संबंध में केवटी थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही महिला को बरामद किए जाने का प्रयास किए जा रहे हैं.

Advertisements