हार्ट अटैक से बहू की मौत, अंतिम संस्कार से पहले ससुर को भी पड़ा दिल का दौरा, चली गई जान

राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी उप खंड के कुहावनी गांव में एक ही परिवार में हार्ट अटैक से दो लोगों की मौत हो गई हैं. यहां पहले एक महिला को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. इसके बाद महिला के चाचा ससुर की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Advertisement

एक ही परिवार में दो की मौत के बाद गांव में मातम छा गया है.बता दें कि कुहावनी गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त डाक अधीक्षक मुरारी मीणा की 60 साल की पत्नी माया देवी की हार्ट अटैक से मौत हो गई.मृतका माया देवी का पुत्र सुरेश मीणा दिल्ली में सरकारी शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.उनके आने का इंतजार किया जा रहा था और उसी अनुसार दाह संस्कार की तैयारी भी की जा रही थी.

इसी दौरान मृतका माया देवी के 77 साल के चाचा ससुर गुलाब सिंह मीणा जो ‘काका’ के नाम से प्रसिद्ध थे,निज निवास पर ग्रामीणों के साथ बैठे हुए थे.तभी गुलाब सिंह अचानक गिरकर बेहोश हो गए.परिजनों ने उन्हें तुरंत बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि गुलाब सिंह को हार्ट अटैक आया हैं.डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर हालत में धौलपुर रैफर कर दिया.लेकिन नाजुक स्थिति होने के कारण जिला अस्पताल से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया.जहां उनकी भी मौत हो गई.

चाचा ससुर और बहू की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के बाद गांव में मातम छा गया.मीणा समाज के साथ-साथ सर्व समाज में अपनी पकड़ रखने वाले गुलाब सिंह मीणा जो पिछले कुछ महीनों से आध्यात्मिक जीवन जी रहे थे और गांव में पास ही अपनी कुटिया में निवास कर रहे थे.

बहू के निधन की दुःखद सूचना मिलने पर वह अपने घर आये हुए थे. दुर्भाग्यवश ईश्वर की लीला से उनकी भी जीवन की धड़कनें थम गयीं.गांव में एक ही परिवार में 12 घंटे के भीतर दो दिल दहलाने वाली मौतों ने ना केवल परिवारीजनों को गहरे शोक में डुबो दिया,बल्कि पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों सहित मिलने जुलने वालों में भी शोक की लहर दौड़ गई है. हार्ट अटैक से हुई दोनों मौतों का गांव में ही दाह संस्कार किया गया.जिसमें काफ़ी संख्या में आस पास के क्षेत्रों से लोग शामिल हुए.

Advertisements