सड़क पर खून से लथपथ बहू – दहेज न मिलने पर ससुराल वालों का हमला

रीवा  : सभ्य समाज के माथे पर एक और कलंक लगाते हुए दहेज लोभियों की हैवानियत रीवा की सड़कों पर नजर आई. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रसिया मोहल्ले में एक कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने अपनी बहू पर पत्थरों और लाठियों से बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया.इस खौफनाक वारदात में चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं.

 

जिनमें से मुख्य पीड़िता दुर्गा कोरी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है यह दिल दहला देने वाली घटना शनिवार शाम को हुई. पीड़ित परिवार के मुताबिक, दुर्गा के ससुराल वाले लंबे समय से दहेज में एक कार की मांग कर रहे थे.मांग पूरी न होने पर उन्होंने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं.रिश्तेदार लक्ष्मी कोरी ने दर्द भरी आवाज में बताया, “उन्होंने दुर्गा को चारों तरफ से घेर लिया और पत्थरों-लाठियों से पीटना शुरू कर दिया.जब दुर्गा की चीखें सुनकर दो अन्य महिलाएं, किरण और गौरी, उसे बचाने आईं, तो दरिंदों ने उन पर भी हमला कर दिया.”

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर खून से लथपथ चारों महिलाओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया.जहाँ उनका इलाज जारी है.

यह सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं है, बल्कि उस खोखली मानसिकता का नग्न प्रदर्शन है जो आज भी पैसे के लिए रिश्तों को कुचलने से नहीं हिचकती.पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन सवाल यह है कि समाज कब जागेगा? कब तक दहेज की आग में बेटियाँ जलती रहेंगी और ऐसे वहशी दरिंदे खुलेआम घूमते रहेंगे.

Advertisements
Advertisement