बच्चा न होने पर बहू पर कहर: सास ने नहर पर ले जाकर धक्का दिया, दर्दनाक मौत…

पंजाब के गुरदासपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक सास ने बच्चा नहीं होने पर अपनी बहू को नहर में धक्का देकर मार डाला. पुलिस से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी भी बनाई. हालांकि, पुलिस ने आऱोपी सास को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सास का नाम रुपिंदर कौर है. मृतक बहू का नाम रमनप्रीत कौर है.

Advertisement

पुलिस से बचने के लिए आरोपी सास ने झूठी कहानी सुनाई. उसने पुलिस को बताया कि वह अपनी बहू के साथ कही जा रही थी. जब वह बब्बेहाली नहर के पास पहुंची तो उन्हें रास्ते में लुटेरों ने घेर लिया और उनके गहने लूट लिए. इसके बाद लुटेरों ने उसकी बहू को नहर में धक्का दे दिया. वहीं पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

5 दिन बाद शव बरामद

पुलिस ने 5 दिन बाद युवती का शव धारीवाल नहर से बरामद किया था. एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की गई तो खुलासा हुआ कि मां ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी बहू को नहर में फेंक दिया था. वहीं पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

मृतक लड़की रमनप्रीत कौर के परिजन ने बताया कि रमनप्रीत की शादी बिधिपूर में अकाशदीप के बाद 2 साल पहले हुई थी. उनकी बेटी के घर बच्चा ना होने के चलते उसकी सास रुपिंदर कौर और उसका पति अकाशदीप उसके साथ मारपीट करते थे. उस पर और दहेज लाने का दबाव बनाते थे. कई बार लड़की उनकी मारपीट से दुखी होकर मायके चली आई थी. घरवालों ने बताया कि 28 मार्च को उनकी बेटी को सास ने कहा कि अगर वह नहर के पास जाकर पूजा करेगी तो उसका बच्चा हो जाएगा. जब वह नहर के पास पूजा करने के लिए पहुंची तो उसे पीछे से धक्का दे दिया.

क्या बोले पुलिस अधिकारी?

डीएसपी मोहन सिंह ने बताया कि 28 मार्च को उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लुटेरों ने गांव बब्बेहाली नहर पर लूट की नीयत से सास बहू पर हमला किया है. बहू रमनप्रीत कौर को धक्का देखकर लुटेरों ने नहर में गिरा दिया है. पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लाश की तलाश नहर में कर रही थी. पुलिस ने मां-बेटे दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements