Vayam Bharat

बेटी ने हिंदू धर्म छोड़ अपनाया इस्लाम, पिता के खाते से निकाले पैसे… पुलिस के पास पहुंची मां

ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके के विट्ठलवाड़ी में धर्म परिवर्तन के मामले में एक महिला और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महिला की मां की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई. विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि उल्हासनगर निवासी एक व्यक्ति ने गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई कि उसकी बेटी को जबरन इस्लाम में धर्म परिवर्तित किया गया है.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिकायत के अनुसार, महिला ने पास के एक परिवार के प्रभाव में और एक विवादास्पद इस्लामी उपदेशक के वीडियो देखने के बाद हिंदू धर्म त्याग दिया. धर्म परिवर्तन तब हुआ जब शिकायतकर्ता जून 2022 में लंदन में थी. उसने यह भी दावा किया है कि उसकी बेटी बाद में लापता हो गई.’ शिकायतकर्ता के मुताबिक 2022 में उसे उल्हासनगर और अंबरनाथ मस्जिद ट्रस्ट का एक पत्र भी मिला, जिसमें उसकी बेटी के धर्म परिवर्तन की पुष्टि की गई थी.

अधिकारी ने कहा, ‘महिला ने यह भी कहा है कि धर्म परिवर्तन के बाद उसकी बेटी ने अपने पिता के खाते से पैसे निकाल लिए. उसने हमें बताया कि उसकी बेटी का ब्रेनवॉश किया गया है और उसे अवैध गतिविधियों में भाग लेने के लिए मजबूर किया जा सकता है.’ महिला की शिकायत पर गुरुवार को भारतीय दंड संहिता के तहत विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने (153-ए), पूजा स्थलों को नुकसान पहुंचाने या अपवित्र करने (295, 295-ए), आपत्तिजनक बयान देने (298), धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक धमकी और अन्य अपराधों के अलावा खतरनाक हथियार (324) से नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.

विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता की बेटी को एक अन्य व्यक्ति के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि आठ लोग फरार हैं. दोनों को आज अदालत में पेश किया गया और तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.’

Advertisements