एक महीने से लापता बेटी, मां की फरियाद पर भी पुलिस चुप, आखिर कब मिलेगी इंसाफ?

सुल्तानपुर :  जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में एक मां अपनी लापता बेटी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रही है. पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार, 19 वर्षीय युवती को दोस्तपुर थाना क्षेत्र का एक युवक 29 जनवरी को बहला-फुसलाकर ले गया.

पीड़ित मां ने 4 फरवरी को जयसिंहपुर पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया, लेकिन आज तक न तो युवती की बरामदगी हुई और न ही किसी आरोपी की गिरफ्तारी. मां का आरोप है कि उनकी बेटी को भगाने में उनके गांव की दो युवतियों और एक महिला का भी हाथ है

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनकी बेटी को कहीं बेच दिया है. पुलिस की निष्क्रियता से परेशान होकर पीड़िता को पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाना पड़ा है.

Advertisements
Advertisement