जगदलपुर की बेटी ने पीएम के लिए बनाया पैडी पोट्रेट:ICSR सम्मेलन में गिफ्ट करने किया था रिक्वेस्ट,18 घंटे में पोट्रेट तैयार

नई दिल्ली के आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन गुरुवार 7 अगस्त को किया गया। आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कृषि मंत्री और देश–विदेश के वैज्ञानिकों ने शिरकत की। सम्मेलन में पीएम मोदी को गिफ्ट किया गया जगदलपुर की बेटी डॉ सुरभि वर्मा द्वारा बनाया गया पैडी पोट्रेट चर्चा का विषय रहा। पीएम को ये पोट्रेट एमएस स्वामीनाथ रिसर्च फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने दिया।

पीएम मोदी का पैडी पोट्रेट बनाने वाली डॉ. सुरभि वर्मा से दैनिक भास्कर ने चर्चा की। डॉ. सुरभी ने बताया कि रिसर्च फाउंडेशन ने उनसे पीएम मोदी का पैडी पोट्रेट बनाने की रिक्वेस्ट की थी। रिसर्च फाउंडेशन के अधिकारियों की रिक्वेस्ट पर 18 घंटे के अंदर पीएम का पैडी पोट्रेट तैयार किया और उसे फ्लाइट से गुरुवार सुबह भिजवाया गया। समारोह में पीएम ने उनके पोट्रेट की तारीफ की, इसलिए वे बेहद खुश हैं।

चार साल से बना रही पैडी पोट्रेट

डॉ. सुरभि वर्मा के अनुसार, बीते चार सालों से वो पैडी पोट्रेट बना रही हैं। पैडी पोट्रेट बनाने में दक्षता इतनी है कि वो दोनों हाथों से एक साथ उसे बना सकती हैं। पैडी के अलावा मिलेट्स और वेजिटेबल से भी वो पोट्रेट बना लेती हैं। उनको बचपन से ही ड्राइंग–पेंटिंग का शौक था। पैडी पोट्रेट बनाने में जब महारत हासिल कर ली, तो उन्होंने जोनल, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के आयोजनों में शिरकत की।

पीएम मोदी से पहले डॉ सुरभि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का भी पोट्रेट पैडी से बना चुकी हैं।

शिक्षक परिवार से रखती है ताल्लुख और खुद भी शिक्षक

डॉ. सुरभि वर्मा शिक्षक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता श्याम कुमार वर्मा सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। डॉ. सुरभि वर्तमान में राजनांदगांव में अतिथि शिक्षक केपद पर पदस्थ हैं।

 

Advertisements