उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक शख्स की उसी के घर से संदिग्ध परिस्थितियों में डेड बॉडी मिली थी. पुलिस ने इस केस को सुलझा लिया है. शख्स की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी की बेटी ने की थी, वो भी प्रेमी के साथ मिलकर. हालांकि, हत्या क्यों की इस बारे में पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है. उधर, इस केस से इलाके में दहशत का माहौल है.
महुआ बारी गांव के रहने वाले उदयभान यादव (65) मंगलवार रात को एक दावत के कार्यक्रम में गए हुए थे. उन्होंने अपनी बेटी से घर पर जल्दी आने की बात कही थी. कहा था कि दरवाजा खुला रखना मैं जल्दी वापस आ जाऊंगा. लेकिन जैसे ही वो घर लौटे तो घर की कुंडी लगी थी. जैसे ही उदयभान घर लौटे, सीधे कमरे में सोने चले गए. तभी बेटी ने उनपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. पिता चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन बेटी को उनपर तरस न आया. वो बस कुल्हाड़ी से हमला करती रही.
रोने का नाटक करने लगी
उसके बाद लाश को बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कमरे में ही रहने दिया. अगले दिन वो रोने का नाटक करने लगी. कहने लगी कि किसी ने पापा को मार डाला है. पुलिस आई तो उन्हें भी वो गुमराह करती रही. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. बाद में शुरू हुई केस की जांच. पुलिसिया जांच में बेटी से कई सवाल किए गए. लेकिन वो हर बार कुछ और ही बात करती. बेटी पुलिस के सवाल-जवाबों में ऐसी उलझी कि थक हारकर उसने गुनाह कबूल कर लिया.
आरोपी बेटी ने कबूला जुर्म
आरोपी बेटी दीपाली यादव बोली- हमने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पापा को मार डाला. पुलिस ने फिर उसे हिरासत में ले लिया. साथ ही दीपाली के प्रेमी विशेष कुमार गौंड को भी हिरासत में ले लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. फिलहाल इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर बेटी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया?