बिहार के नवादा में एक युवती की हत्या का मामला सामने आया है. उसकी हत्या का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि युवती के ससुराल वालों पर लगा है. मृतका प्रियंका के परिवार के मुताबिक शादी के बाद से ससुराल के लोग प्रियंका को दहेज के लिए परेशान करते थे. वहीं मांग नहीं पूरी होने पर आज उसे ससुराल वालों ने उसे मार डाला. विवाहिता का शव बेड पर अचेत अवस्था में मिला.
प्रियंका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका के पिता देवेंद्र चौहान की शिकायत पर पुलिस ने प्रियंका के पति रंजन सहित चाचा, सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करना मामला दर्ज कराया है जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना क्षेत्र के सहजपूरा गांव के रहने वाले देवेन्द्र चौहान ने अपनी बेटी प्रियंका का विवाह बेलदलहा गांव के रहने वाले रंजन चौहान के साथ अप्रैल 2022 में किया था
मायके पक्ष का कहना है कि लड़के वालों को शादी के वक्त हैसियत से ज्यादा दान दहेज के सामान दिया गया था, उसके बाद भी लड़की को ससुराल के लोग परेशान करते थे. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अक्सर उसके साथ पति,सास और ससुर के द्वारा मारपीट की जाने लगी थी. प्रियंका अपने माता पिता को अपने सास ससुर और पति की करतूत बताती थी और कहती थी कि ये लोग दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसकी हत्या भी कर देंगे.
इसके बाद प्रियंका के परिवार वालों ने इसे लेकर सामाजिक समझौता भी कराया था. इतने से भी दहेज लोभियों का मन नही भरा तो आज प्रियंका को मौत के घाट उतार दिया गया.प्रियंका का शव बेड पर अचेत अवस्था में मिला जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी नजदीकी कादिरगंज पुलिस को दी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.वहीं कादिरगंज पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रियंका के पति रंजन चौहान और उसके चाचा को गिरफ्तार किया है. उसके सास-ससुर मौके से फरार हो चुके थे.