बेटियों की भोले से भक्ति! सहारनपुर की 18 लड़कियों ने डाक कांवड़ से लिखी आस्था की नई कहानी

सहारनपुर : की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं.आज लड़कियां हर क्षेत्र में न सिर्फ आगे बढ़ रही हैं, बल्कि नया कीर्तिमान भी स्थापित कर रही हैं.चाहे बात सेवा की हो, समर्पण की हो या फिर भक्ति की—हर मोर्चे पर बेटियां आगे हैं.

Advertisement1

ऐसा ही एक उदाहरण सहारनपुर की 18 बेटियों ने पेश किया है, जिन्होंने मिलकर डाक कांवड़ यात्रा की और हरिद्वार से गंगाजल लाकर भूतेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ को जल अर्पित किया.इन बेटियों ने बताया कि वे करीब एक महीने से इस डाक कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रही थीं.उनका संकल्प सिर्फ जल अर्पण तक सीमित नहीं था, बल्कि हर एक ने भोलेनाथ से अपनी अलग-अलग मनोकामनाएं भी मांगी हैं—किसी ने सरकारी नौकरी की कामना की, तो किसी ने अपने माता-पिता की सेवा की शक्ति.

 

किसी ने अपने लिए सफलता मांगी, तो किसी ने परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना की.उन्होंने यह भी बताया कि पूरी यात्रा में शासन और प्रशासन की ओर से बेहतरीन व्यवस्था रही.कहीं भी कोई असुविधा नहीं हुई.सुरक्षा और सुविधा दोनों की दृष्टि से सरकार की व्यवस्था सराहनीय रही.

Advertisements
Advertisement