उमरिया : मध्य प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने ग्राम पंचायत लोढ़ा में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया. यह आयोजन ग्रामीण जनता के कल्याण और सामाजिक उत्थान को समर्पित रहा, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए.
बेटियों के लिए आर्थिक संबल
महिला एवं बाल विकास विभाग की लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत रियांसी यादव, पीहू यादव और काव्या को 1.43-1.43 लाख रुपये की राशि का हितलाभ प्रदान किया गया। इस योजना के माध्यम से बेटियों को आर्थिक सुरक्षा दी जा रही है, जिससे उनका भविष्य उज्जवल बन सके.
राजस्व विभाग से भूमि दस्तावेजों का वितरण
गांव के कई किसानों और गरीब परिवारों को खसरा नक्शा बी-1 वितरित किए गए. भैया लाल पिता कतुआ बैगा, राम किशोर पिता धनुआ बैगा और ज्ञानचंद्र पिता चंदू को उनके भूमि संबंधी दस्तावेज सौंपे गए, जिससे वे अब अपनी जमीन के कानूनी अधिकारों को सुनिश्चित कर सकेंगे.
स्वास्थ्य योजनाओं से सशक्तिकरण
राज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग के तहत सिकलसेल मरीजों और वाहकों को जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड दिए। इनमें प्रीति यादव, शिवम यादव, सोनम यादव और प्रदीप शामिल रहे. इससे वे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
जरूरतमंदों को खाद्य सहायता
मुन्ना बैगा, सुखसेन यादव और राकेश अगरिया को फूड बास्केट वितरित की गई, जिससे उनके पोषण स्तर में सुधार होगा। वहीं, मिथुन बैगा, रामसखी बैगा और छोटे लाल काछी को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए, जिससे वे मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें.
समाज के हर वर्ग को मिला लाभ
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि कोई भी जरूरतमंद योजनाओं से वंचित न रहे. उन्होंने हितग्राहियों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति रही.