बुरहानपुर। शहर के लालबाग थाना क्षेत्र स्थित उपकार नगर निवासी प्रदीप गायकवाड़ ने रविवार को एसिड पी लिया था। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक व अन्य लोगों से मारपीट करने, आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल आत्महत्या का यह मामला प्रदीप की पुत्री गायत्री गायकवाड़ के प्रेम विवाह से जुड़ा है।
गायत्री ने आठ दिन पूर्व घर से भाग कर सलीम कालोनी निवासी गौरव महाजन के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद से ही दोनों गायब थे।
इस मामले में समझौता करने के लिए गौरव के स्वजन को अपने घर बुलाया था। बातचीत के दौरान उन्होंने कई बार प्रदीप से कहा कि उन्हें बेटी के घर से भागने के बाद ही आत्महत्या कर लेनी चाहिए थी।
साथ ही घर में ताेड़फोड़ और जमकर मारपीट भी की थी। इसी से क्षुब्ध होकर प्रदीप ने एसिड पी लिया था।
स्वजन ने तुरंत उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई। मारपीट में मृतक के भाई मनोज और उसकी पत्नी रत्ना गायकवाड़ को भी चोटें आई हैं।
पुलिस के अनुसार मृतक के छोटे भाई की पत्नी रूपाली गायकवाड़ की शिकायत पर अतुल महाजन, सचिन महाजन, कैलाश महाजन, अनिल महाजन निवासी सलीम कालोनी बुरहानपुर, अमोल महाजन, योगेश महाजन, सपना महाजन निवासी करजोद रावेर महाराष्ट्र, वैशाली महाजन निवासी अहिरवाड़ी रावेर महाराष्ट्र के खिलाफ नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115 (2), 191 (2), 324 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है। सोमवार शाम तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। पुलिस उनकी तलाश में सलीम कालोनी पहुंची थी, लेकिन कोई भी घर में नहीं मिला।