डीडवाना–कुचामन की बेटियाँ लिख रहीं नया इतिहास, देशभर में गूंजा नाम

डीडवाना – कुचामन : खेलनगरी डीडवाना की धरती ने एक बार फिर खेल जगत को गर्वित किया है। मैदान में अपने खेल से चमक बिखेरने वाली नेशनल प्लेयर सुमन अब नई जिम्मेदारी के साथ लौट रही हैं.उन्हें राजस्थान सब जूनियर गर्ल्स फुटबॉल टीम की मैनेजर नियुक्त किया गया है.यह उपलब्धि न सिर्फ सुमन के लिए सम्मान की बात है, बल्कि नागौर और डीडवाना – कुचामन जिलो की बेटियों की प्रतिभा और जिले के फुटबॉल के सुनहरे सफर का प्रमाण भी है.

जिले की 5 गर्ल्स खिलाड़ी भी खेलेंगी राजस्थान टीम में – सैयद फरहत अली

नागौर जिला फुटबॉल संघ के सचिव सैयद फरहत अली ने बताया कि नागौर जिला फुटबॉल संघ की महिला कोच सुमन को राजस्थान सब जूनियर गर्ल्स टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है.इसके साथ ही जिले की पाँच खिलाड़ी—राधिका स्वामी, अनुराधा डूडी, रुचिका, रितिका और अक्षिता मेहरा—का इस प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम में चयन हुआ है.

 

उन्होंने कहा कि यह अवसर नागौर की बेटियों की मेहनत और उनकी निरंतर प्रगति का परिणाम है.

जिले की 20 से अधिक खिलाड़ी कर चुकी राजस्थान का प्रतिनिधित्व – शबीक अहमद उस्मानी

नागौर जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष शबीक अहमद उस्मानी ने बताया कि पिछले पाँच वर्षों में नागौर जिले की 20 से अधिक लड़कियाँ राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। यह सब गाँव–गाँव में स्थापित फुटबॉल अकादमियों की वजह से संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि संघ की विशेष योजना के तहत सह सचिव अरफत अली के मार्गदर्शन में , मामडोली, बाजवास, मकराना, सुदरासन हीरावती, कुचामन, डीडवाना और गुणावती जैसे क्षेत्रों में फुटबॉल अकादमियाँ लगाकर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच दिया गया है, जिसने जिले की कई छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आई हैं और यही प्रतिभाएं जिले का नाम रोशना कर रही है.

ये सब टीम वर्क का कमाल – चेतन डूडी

नागौर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चेतन डूडी ने बताया की ये सब टीम वर्क और संगठन की सक्रियता का परिणाम है । जिला फुटबॉल को इस मुकाम तक पहुँचाने में कई खेलप्रेमियों का योगदान रहा है.डॉक्टर सोहन चौधरी, रणवीर सिंह, हरीराम, कैलाश डूडी, सरफराज, असलम खान, कोच शादाब उस्मानी , राजेश गढ़वाल, अराफात अली, रामनिवास साहू, मुजाहिद सिद्दीकी, आकिब अली, खालिद, दीक्षा कतल, रिया, संजना खंडेलवाल, सुमन भामू सहित कई लोगों के अथक प्रयासों ने यह सपना साकार किया.

राष्ट्रीय स्तर पर मिली उपलब्धियाँ

नागौर फुटबॉल का नाम अब उपलब्धियों की सूची में दर्ज है—

2021 : सीनियर महिला वर्ग में दूसरा स्थान

2023 : तीसरा स्थान

2025 : U-17 वर्ग में दूसरा स्थान

2025 : U-14 वर्ग में पहला स्थान

इन उपलब्धियों ने साबित कर दिया कि नागौर अब राजस्थान फुटबॉल का मजबूत स्तंभ बन चुका है.

Advertisements
Advertisement