Vayam Bharat

सीधी की बेटियों ने रचा इतिहास: MPPSC में चयनित होकर पुलिस परिवार का बढ़ाया मान

सीधी : जिले में पुलिस परिवार की बेटियों के द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित होकर के सीधी पुलिस का नाम रोशन किया है चयनित होने वाली बेटियों के पिता सीधी जिले में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Advertisement

 

विदित हो कि वर्ष 2022 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर चयन हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन चाहे गए थे जिनमें आरती सिंह परिहार पिता नारायण सिंह परिहार एवं पूजा सिंह परिहार पिता नारायण सिंह परिहार ने भी आवेदन कर चयन प्रक्रिया में शामिल हुई थी.

जिन्होंने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार में सम्मिलित हुई तथा साक्षात्कार में पाए गए अंकों के आधार पर बड़ी बहन सहायक संचालक स्कूल शिक्षा विभाग एवं छोटी बहन वाणिज्य कर अधिकारी के रूप में चयनित हुई है दोनों बेटियां सीधी जिले में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नारायण सिंह परिहार की पुत्री है तथा आरती सिंह का विवाह सीधी जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक रण बहादुर सिंह परमार के साथ वर्ष 2011 में हुआ है.

 

गौरतलब है कि पिता एवं पति दोनों पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं देते हुए भी अभिभावक के रूप में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जिसकी बदौलत आज दोनों मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित होकर स्कूल शिक्षा विभाग एवं वाणिज्य कर विभाग में सेवाएं देंगी.

 

वही सीधी पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज सोमवार के दिन सीधी जिले के एसपी कार्यालय में सभी का सम्मान किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है उनके द्वारा आज उनके पिता का भी सम्मान किया गया है और कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

Advertisements