बेटियों ने फिर दिखाया दम! लखीमपुर टॉपर्स लिस्ट में छाई लड़कियां, जानिए टॉप 10 की पूरी लिस्ट

 

Advertisement

लखीमपुर खीरी : यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में लखीमपुर शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि ने 94.83 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान पाया है. अंजलि को 600 में से 569 अंक मिले हैं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में राजरानी माता इंटर कॉलेज बेहजम की छात्रा यशी रस्तोगी ने 91.60 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है. यशी को 500 में से 458 अंक मिले हैं.

हाईस्कूल और इंटर दोनों में बालिकाओं ने किया टाप 

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल व इंटर दोनों में बालिकाओं ने ही जिला टॉप किया है, वही टॉप 10 में भी बालिकाओं की संख्या अच्छी रही. हाईस्कूल में कुल 23 विद्यार्थी टॉप टेन में हैं, जिनमें 11 छात्राएं हैं. वही इंटरमीडिएट के टॉप टेन में कुल 16 विद्यार्थी हैं, जिसमें सात छात्राएं हैं.

हाईस्कूल परीक्षा में जिले में दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला के पीयूष तिवारी और एसपीएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौखड़िया के दिव्यांश श्रीवास्तव रहे। इन दोनों के 94.33 प्रतिशत अंक हैं.

 

तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला के अंश कुमार और सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज लखीमपुर की सृष्टि तिवारी रहीं. इन दोनों के अंक 93.83 फीसदी हैं. इंटरमीडिएट में जिले में दूसरा स्थान ओम साईं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लीला कुआं के छात्र अमन वर्मा का रहा। इन्हें 91% अंक मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर के छात्र शिवा वर्मा रहे। इन्हें 90.80% अंक मिले हैं.

Advertisements