दौसा: स्टेयरिंग फेल होते ही स्कूली बच्चों से भरा टैंपो पलटा, हादसे में 15 घायल… 3 की हालत गंभीर

दौसा: जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के मानपुर थाना इलाके में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. स्कूली बच्चों से भरा एक टैंपो निकटपुरी गांव के पास पलट गया, जिससे करीब 15 बच्चे घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है. हादसे के बाद मौके पर बच्चों की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बच्चों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे.

Advertisement

हादसे का कारण टैंपो का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. थानाधिकारी सतीश कुमार के अनुसार, आदर्श निर्भय गुरु शिक्षा समिति के स्कूल का यह टैंपो आस्तवाड़ा गांव से बच्चों को लेकर आ रहा था, तभी यह असंतुलित होकर पलट गया. पुलिस ने टैंपो को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अभी तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

यह हादसा एक बार फिर स्कूली वाहनों की लापरवाह व्यवस्था और परिवहन विभाग की सुस्ती को उजागर करता है. जिलेभर में बिना परमिट और फिटनेस के खटारा वाहन खुलेआम स्कूली बच्चों को ढो रहे हैं. प्राइवेट स्कूल संचालक नियमों को दरकिनार कर बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है.

Advertisements