दौसा: जलभराव इलाकों का कलेक्टर ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

 

दौसा जिले में भारी बारिश को लेकर जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव बोले दौसा जिले भर के अंदर अत्यधिक बारिश हुई है, जिसमें उपखंड मे 285 MM बारिश दर्ज की गई है.

आपको बता दें इसके अलावा कुंडल, सैंथल, भांडारेज सहित अन्य जगहों पर भी 150 मिलीमीटर बारिश हुई है. भारी बारिश को देखते हुए जिम्मेदार टीम जिसमे उपखंड अधिकारी या नगर परिषद कमिश्नर हो, सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जो जहां बारिश हुई है उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिसमें भी शिकायते मिल रही है उनका निस्तारण लगातार जिला प्रशासन की ओर से करवाया जा रहा है.

बात करें दौसा शहर की तो दोसा जिले के राजपूत छात्रावास, नागौरी मोहल्ला, नामोलाव बांध , हरिपुरा बांधों के अंदर काफी ज्यादा पानी बारिश के कारण भर गया है. महेश्वरा और सूरजपुरा बांध में भी चादर चल गई है.

जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अत्यधिक पानी भरा हुआ है उन जगहों पर ना जाएं। बारिश से जल भराव की अगर किसी को शिकायत सहित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो कंट्रोल रूम को अवगत करायें. चाहे खाने पीने की कैसी भी शिकायत हो तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना देवें.

दौसा जिला कलेक्टर ने बताया कि लालसोट रोड बाईपास पर पिछले साल से ही लगातार जल भराव की समस्या बनी हुई है, हाईवे बनने के बाद ढलान होने से नाले अवरुद्ध होने के कारण जल भराव होता है इसको लेकर NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित अन्य अफसरों से बातचीत कर कर इसका स्थाई समाधान करवाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement