दौसा: जिले के जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-21) पर स्थित सवास गांव के पास एक टैंकर और ट्रेलर की टक्कर हो गई. इस हादसे में ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को सिकराय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे दौसा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-21 से लगे सवास गांव के पास हुआ. जहां टैंकर ने पीछे से टेलर को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान टैंकर (GJ 12 BY 2754) में ज्वलनशील केमिकल था, जो टक्कर के बाद लीक हो गया.
केमिकल लीकेज की सूचना मिलते ही प्रशासन सतर्क हो गया. सिकराय एसडीएम डॉ. नवनीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाईवे पर यातायात को सिकराय की ओर डायवर्ट कर सुचारू किया गया. केमिकल लीकेज को लेकर आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दमकल और एम्बुलेंस को तुरंत बुलाया गया, वहीं प्रशासन ने केमिकल एक्सपर्ट को मौके पर बुलाकर टैंकर से हो रहे रिसाव को बंद करने के प्रयास शुरू किए.