दौसा: जिले से गायब हुई एक 14 साल की नाबालिग पंजाब में मिली है. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने 4 सितंबर को नाबालिग की गुमशुदगी सैंथल थाने में दर्ज करवाई थी. इसके बाद थाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में खुशी अभियान-10 के तहत टीम गठित की और बच्ची को ढूंढ निकाला.
जानकारी के अनुसार परिजनों की ओर से गुमशुदगी रिपोर्ट में बताया था कि नाबालिग बिना बताए घर से चली गई है. ऐसे में बच्ची के कहीं जाने से संबंधित न तो कोई इनपुट था और न ही कोई सबूत मिले थे. ऐसे में उसे ढूंढना किसी चैलेंज से कम नहीं था.
थाना इंचार्ज राजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम की ओर से तकनीक का सहारा लिया गया. इसके बाद 12 से अधिक स्थानों पर दबिश दी. इस पर पता चला कि नाबालिग पंजाब के अबोहर में है. टीम यहां पहुंची और बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाया.
इस ऑपरेशन में थाने के कॉन्स्टेबल मंगलराम, महिला कॉन्स्टेबल केशा व साइबर सेल के कॉन्स्टेबल महेन्द्र कुमार की विशेष भूमिका रही. टीम में एएसआई कैलाश, कॉन्स्टेबल दिनेश, हेमराज भी शामिल रहे.