दौसा: जिले से गुजर रहे जयपुर-आगरा नेशनल हाइवे 21 पर प्राइवेट बस और पिकअप की भिंडत में व्यक्ति की मौत हो गई. घटनाक्रम सदर थाना क्षेत्र में जीरोता गांव के पास शनिवार सुबह करीब 4 बजे हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस में फंसे परिचालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इमरजेंसी यूनिट में उसे मृत घोषित कर दिया.शव को मोच्युरी में रखवाया गया.
पुलिस ने बताया कि प्राइवेट बस आगरा से जयपुर की तरफ जा रही थी कि जीरोता गांव के पास सड़क किनारे खड़ी पिकअप से उसकी भिडंत हो गई. अचानक हुए घटनाक्रम से बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. कंट्रोल रूम को सूचना मिलते सदर थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा, जिसने गंभीर घायल बस कंडक्टर को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान सप्पो खा (55) निवासी बसई नवाब कोलारी धौलपुर के रुप में हुई. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद डेडबॉडी सुपुर्द की गई.