दौसा: रोडवेज बस चालक ने यात्रियों की जान को जोखिम में डाला, मना करने के बाद भी शराब के नशे में दौड़ाता रहा बस…यातायात पुलिस ने किया गिरफ्तार

दौसा: राजस्थान के दौसा जिले के सिकंदरा थाना इलाके से गुजर रही सरकारी रोडवेज बस चालक को शराब के नशे में नेशनल हाईवे 21 पर बस दौड़ाना पड़ा भारी. जब दौसा यातायात पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. बस में सवार यात्रियों ने हंगामा करते हुए बस चालक पर कार्रवाई की मांग करते हुए उसे रोकने को कहा लेकिन शराब के नशे में चूर चालक ने नेशनल हाईवे 21 पर अनियंत्रित तरीके से रोडवेज बस चलाई बस सवार महिलाओं सहित अन्य लोगों की चीख पुकार निकल पड़ी जिसपर यात्रियों ने दौसा पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. जिसपर दौसा यातायात पुलिस प्रभारी गोपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर रोडवेज बस चालक को गिरफ्तार कर लिया.

यातायात थाना पुलिस अधिकारी उप निरीक्षक गोपाल शर्मा ने बताया कि सिकंदरा से दौसा की ओर आ रही राजस्थान रोडवेज बस संख्या RJ 13 PA 8567 में सवार बस यात्रियों ने दौसा पुलिस कंट्रोल रूम में इस घटनाक्रम की जानकारी के साथ वीडियो शेयर किया था. जिस पर मौके पर पहुंचकर आरोपी राजेन्द्र गुर्जर (27) वर्ष निवासी भरतपुर को गिरफ्तार कर रोडवेज बस को जब्त किया. आरोपी राजेन्द्र गुर्जर के खिलाफ BNSS धारा 185 मोटर अधिनियम एक्ट के तहत शराब के नशे वाहन चालाने के लेकर कार्रवाई की है

जिसपर रोडवेज बस परिचालक पूरण मीना ने चालक की जमानत दी जिसपर आरोपी राजेन्द्र गुर्जर को जमानत पर छोड़ दिया गया है चालक अस्थाई तौर पर संविदा पर वर्ष 2014 से चालक पद पर तैनात है. परिचालक ने सिकंदरा थाना इलाके दुब्बी के ठेके से शराब पीने की बात पुलिस बताई है.

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पर्व पर 2 दिनों के लिए राजस्थान रोडवेज फ्री बस सेवा का ऐलान किया था. मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए प्रदेश भर के अंदर चलने वाली सरकारी रोडवेज बसों का महिलाओं के लिए यात्रा फ्री कर दी थी.

रोडवेज बस के अंदर करीब दो दर्जन महिलाएं सवार थी. रोडवेज बस चालक ने शराब के नशे में धुत होकर सभी सवारियों की जान जोखिम में डालते हुए बस को नेशनल हाईवे 21 पर चला रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements