DAVV में नॉन सीयूईटी में छह बीए-बीएससी-एमई-एमटेक और एमफार्मा कोर्स होंगे शामिल

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) में इस बार नान-सीयूईटी पाठ्यक्रमों में पंजीयन प्रक्रिया मार्च के अंतिम सप्ताह से शुरू हो सकती है। 2025-26 सत्र में नान-सीयूईटी के तहत कुछ नए कोर्स शामिल किए जा सकते हैं, जिनमें छह बीए और बीएससी के साथ एमई, एमटेक और एमफार्मा पाठ्यक्रम शामिल हैं। ये सभी पाठ्यक्रम पहले कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) का हिस्सा थे। इन्हें नान-सीयूईटी के तहत लाने का निर्णय प्रवेश समिति को लेना है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने मार्च में एक बैठक बुलाई है।

Advertisement

नाॅन-सीयूईटी के तहत 23 विभागों द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है। इनमें फार्मेसी, पत्रकारिता, सामाजिक विज्ञान, भौतिकी, रसायनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान और वाणिज्य जैसे विभाग शामिल हैं।

विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कुल 74 स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पोस्ट-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में से कुछ को इस बार सीयूईटी-यूजी और पीजी से अलग कर नान-सीयूईटी के अंतर्गत जोड़ा गया है।

इस बदलाव के बाद अगले सत्र में पाठ्यक्रमों की संख्या बढ़ गई है। पहले नाॅन-सीयूईटी के तहत 79 पाठ्यक्रम थे, जो अब बढ़कर 88 हो गए हैं।

इनमें बीएससी (गणित, भौतिकी, सांख्यिकी) और बीए (मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, भूगोल) के पाठ्यक्रम शामिल हैं, जिनमें 60-60 सीटें निर्धारित की गई हैं।

साथ ही, एमई, एमटेक और एमफार्मा के नए पाठ्यक्रम जोड़े जाने से कुल सीटों की संख्या बढ़कर 3450 हो गई है।

प्रवेश प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

पिछले तीन वर्षों से नान-सीयूईटी में प्रवेश प्रक्रिया जून में शुरू होती थी, जिससे विश्वविद्यालय को सीटें भरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। पिछले वर्ष 40 प्रतिशत सीटें खाली रह गई थीं।

इस समस्या से निपटने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्णय लिया है ताकि अधिकतम विद्यार्थी अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों में आवेदनकर सकें।

Advertisements