सुपौल: जिले के किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाट परिसर में सोमवार दो लोगों ने एक ज्वेलरी के दुकान में ठगी करते हुए करीब 10 लाख का ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. मामले में पीड़ित ज्वेलरी दुकानदार किशनपुर बाजार निवासी संजय स्वर्णकार ने थाना में आवेदन देकर ठगी किए गए जेवरात बरामद करने का गुहार लगाया है.
थाना में दिए आवेदन में कहा कि अन्य दिन के भांति हम सोमवार को भी अपने पुत्र को दुकान पर रखकर अपने घर खाना खाने चले गए. इसी दौरान दिन के करीब 1:00 बजे दो लोग आया और किसी अधिकारी का फर्जी आईडी कार्ड दिखाते हुए बोला कि मैं सरकारी अधिकारी हूं. मैं अपने पत्नी के लिए जेवर लेने आया हूं.
आप जेवर निकालकर रखिए जिसमें आप मुझे झुमका सहित अन्य आइटम निकलवाया उसके बाद सभी जेवर अपने बैग में लेकर मेरे पुत्र को उलझाते हुए बाइक पर बैठकर भाग गया. इस दौरान करीब 10 लख रुपए का सामान लेकर फरार हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. उसके बाद कार्यवाई किया जाएगा.