DC vs LSG IPL Match Result: आशुतोष शर्मा ने छीनी लखनऊ से जीत, 1 विकेट से दिल्ली ने दी मात

आईपीएल 2025 में अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में हरा दिया. विशाखापट्टनम में खेले गए सीजन के चौथे मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला, जहां लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उसकी तरफ से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने धुआंधार बल्लेबाजी की. इसके बाद सिर्फ 7 रन पर 3 विकेट और 65 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली दिल्ली ने आशुतोष शर्मा के दम पर जोरदार वापसी की और आखिरी ओवर में सिर्फ 1 विकेट से ये मैच जीत लिया

Advertisement

वीडीसीए स्टेडियम में सोमवार 24 मार्च की शाम खेले गए इस मुकाबले में आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर अपना फिनिशर अवतार दिखाया. पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शशांक सिंह के साथ मिलकर कई बार पारी और मैच का बेहतरीन अंत करने वाले आशुतोष ने नए सीजन के पहले मैच में भी यही कमाल जारी रखा. इस बार उनकी टीम नई थी लेकिन अंदाज वही पुराना था और उसी अंदाज के दम पर उन्होंने दिल्ली को उसके इतिहास की सबसे बड़ी जीत दिलाई.

लखनऊ से मिले 210 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने पहले ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए थे. मेगा ऑक्शन में हर टीम की ओर से ठुकराए गए शार्दुल ठाकुर को मोहसिन खान की चोट के कारण इस सीजन में खेलने का मौका मिला और इस गेंदबाज ने लखनऊ के लिए पहले ओवर में ही दोहरी सफलता हासिल कर ली. फिर दूसरे ओवर में ही तीसरा विकेट भी गिर गया और जल्द ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. सिर्फ 40 गेंदों में 5 विकेट गंवाने के बाद दिल्ली की हार तय नजर आ रही थी लेकिन आशुतोष के इरादे कुछ और थे.

Advertisements