डीडीयू नगर: अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, आरोपी पर FIR दर्ज

चंदौली: डीडीयू नगर के महमूदपुर नई बस्ती क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग का मामला सामने आया है। पूर्ति विभाग को सूचना मिलने पर नगर पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह और क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्याम सुंदर राम ने छापेमारी कर इस गतिविधि का भंडाफोड़ किया.

Advertisement

सूचना पर कार्रवाई करते हुए विभागीय टीम जब मौके पर पहुंची, तो आरोपी अरुण कुमार निगम गोदाम पर ताला लगाकर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस की सहायता से गोदाम का ताला खुलवाकर जांच की गई। छापेमारी के दौरान पाया गया कि तीन से चार लोग बिना किसी सुरक्षा मानकों के घरेलू गैस सिलेंडरों को व्यावसायिक सिलेंडरों में रिफिल कर रहे थे, जो जान-माल के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता था.

शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी घरेलू एलपीजी सिलेंडर को कम दामों में खरीदता और उसे व्यावसायिक सिलेंडरों में स्थानांतरित कर ऊंचे दामों पर बेचता था। इस अवैध गतिविधि से न केवल आर्थिक अपराध हो रहा था, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर भी बड़ा खतरा मंडरा रहा था.

जांच के दौरान विभागीय टीम को एक सिलेंडर रिफिलिंग मशीन और एक सीएनजी रिफिलिंग मोटर बरामद हुई। पूर्ति निरीक्षक ममता सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisements