गांव में मिली जेठ और बहू की लाश, हत्या की आशंका… महू के करीब जामली का मामला

महू तहसील में बड़गोंदा थाना इलाके के जामली गांव में जेठ और बहू की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। उनके शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं, जिससे दोनों की हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक जामली गांव में देर रात जेठ ओमकार (80) और बहू सविता (65) की लाश मिली। बदगोंदा थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि दोनो कि मौत कैसे हुई हैं यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं।

शरीर पर मामूल चोट के निशान हैं। कोई गंभीर या जानलेवा घाव व निशान नहीं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम किया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी और परिवार व आस-पास के लोगों से जानकारी ले रही है। घटना देर रात की बताई जा रही है।

सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई थी। पुलिस अलग-अलग एंगल पर इस मामले की जांच कर रही है। दोनों की मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।

 

Advertisements