Vayam Bharat

300 फीट की ऊंचाई पर लटकता मिला शव, राजहरा माइंस क्षेत्र की घटना

 

Advertisement

Chattisgarh:बालोद जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां पर दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र के माइंस प्लांट एरिया में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जमीन से 300 फीट ऊपर माइंस प्लांट में झूल कर…

युवक ने आत्महत्या कर ली है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक माइंस ठेकेदार के अंदर में काम करता था फिलहाल जांच की जा रही है वहीं उसके परिवार में उसकी मां जांजगीर चंपा गई हुई थी जिसे सूचना देकर अब बुलाया गया है पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

3 नंबर माइंस क्षेत्र की घटना

आपको बता दें कि माइंस ठेका कर्मचारी लखेश्वर पटेल ने माइंस में ही अपनी जान दे दी लगभग 300 फीट की ऊंचाई पर लोहे की एंगल में फांसी का फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया पुलिस ने बताया कि मृतक वार्ड नंबर 5 दल्लीराजहरा का रहने वाला है और दल्ली माइंस के 3 नम्बर माइंस क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया है मौत का कारण अज्ञात है और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है आपको बता दें कि जिस जगह पर वह काम करता था उसी जगह पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इस घटना के बाद पूरे माइंस के ठेका श्रमिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

पोस्ट मॉडम के लिए भेजा शव

थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि जैसे ही हमें सूचना मिली हम मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया है शव का पंचनामा कार्रवाई करने के बाद उसे पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि उसकी मां जो कि बाहर गई हुई थी उसका इंतजार किया जा रहा है और वह एक ठेका श्रमिक था आखिर उसने इस तरह का कम क्यों उठाया यह सभी जांच का विषय है जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे.

Advertisements