सीधी में पहाड़ में पेड़ से लटका मिला शव: 5 दिन पुरानी बताई जा रही घटना, जांच में जुटी पुलिस

सीधी: जिले में एक मामला निकलकर सामने आया, जहां फांसी के फंदे पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश दिखाई पड़ी. जानकारी के मुताबिक, यह काफी दिनों से लटकी हुई लाश बताई जा रही है लेकिन पुलिस को आज के दिन सूचना मिली और आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है. साथ ही विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है. यह पूरी घटना सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत की बताई जा रही है.

सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत भनवारी गांव में अज्ञात व्यक्ति फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना बीते दिवस की है. जहां कि घटिया पहाड़ में फांसी के फंदे से झूलती हुई लाश मिली. जिसकी पहचान प्रभाकर सिंह गोंड थाना चितरंगी के रूप में मानी जा रही है.

हालांकि यह घटना 5 दिन पहले की बताई जा रही है. जहां कि पुलिस एवं सरपंच-सचिव द्वारा भी मौके पर जाने के बाद लाश में दुर्गंध के कारण पुलिस खुद मुंह में रुमाल लगाकर मुआयना करते देखे गए. कारण क्या है यह तो जांच का विषय है. जानकारी के अनुसार मृतक के पास एक बैग एवं मोबाइल भी मिली है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement