सीधी के एनएच-39 बाइपास पर मिला शव: परिजनों ने किया चक्का जाम, पुलिस जांच में जुटी

सीधी: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 बायपास पर शुक्रवार देर रात एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान लल्ला साकेत (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी कोतवाली थाने के पीछे के रूप में हुई है. वह घायल अवस्था में रात करीब 2 बजे सड़क किनारे मिला था. तत्काल पुलिस और स्थानीय लोग उसे जिला अस्पताल सीधी ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसी रात उसे मृत घोषित कर दिया.

शनिवार सुबह करीब 10 बजे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए. दोपहर लगभग 3 बजे उन्होंने लल्ला साकेत के शव को जिला अस्पताल परिसर में रखकर चक्का जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, इसलिए पुलिस गहराई से जांच करे और दोषियों पर कार्रवाई की जाए.

इधर थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि एनएच-39 बायपास पर एक व्यक्ति घायल पड़ा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे अस्पताल भिजवाया, जहां उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा है. एक्सीडेंट की धारा और मर्ग कायम कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Advertisements
Advertisement