उत्तर प्रदेश स्थित भदोही की बड़ी खबर सामने आ रही है. समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के घर में नौकरानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. दुपट्टे से फांसी लगाने से मौत हुई है. गुपचुप तरीके से मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. सुबह 8 बजे का मामला बताया जा रहा है. भदोही शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला मालिकाना स्थित विधायक आवास का मामला है.
भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर पुलिस अधीक्षक और DIG मिर्जापुर पहुंची और मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया की सपा विधायक के घर पर 17 वर्षीय लड़की के यहां 6-7 साल से काम करती थी. जिसका विधायक के घर की छत पर बने कमरे में फांसी से लटका शव बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना का कारण पता करने के लिए जांच की जा रही है.
समाजवादी पार्टी के विधायक के घर का मामला होने की वजह से खबर आग की तरह पूरे जिले में फैल गई. दोपहर बाद हरकत में आई भदोही पुलिस ने फोरेंसिक जांच के साथ-साथ अन्य विधिक कार्रवाई में भी जुटी रही. मामला हाई प्रोफाइल होने से घटना स्थल पर दोपहर बाद पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन और विंध्याचल मंडल मिर्जापुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक आरपी सिंह भी पहुंचे. सभी अधिकारियों ने घंटों जांच पड़ताल की. फोरेंसिक की टीम ने मौके से सभी सबूत इकट्ठे किए.
#WATCH | Bhadohi, Uttar Pradesh: SP Meenakshi Katyayan says, "A 17-year-old girl working in the house of the local MLA (SP MLA Zahid Beg) died by suicide. Police and FSL team reached the spot as soon as the information was received. The body has been taken into custody and… pic.twitter.com/2bhrD2sPlA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 9, 2024
हर पहलू पर जांच कर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि उन्हें परिजनों से बातचीत करने पर पता चला है कि रविवार रात 10 से 11 बजे के आसपास खाना खाकर सो गई थी और उसकी रात में ही मौत हो चुकी है. लड़की ने किस कारण ये किया और किस कारण फांसी लगाई है ये जांच का विषय है. क्षेत्राधिकारी भदोही और प्रशासनिक टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की है. एसपी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल में जुटी हुई है.