अमेठी : कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुर गांव के पास अमेठी-धम्मौर मार्ग पर स्थित बाग में एक आम के पेड़ की डाल से अमर पाल (42) का शव शनिवार सुबह फंदे से लटकता मिला.ग्रामीणों ने शव देखकर तत्काल पुलिस व परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों के अनुसार पाले कोरी शुक्रवार रात नशे की हालत में घर लौटे थे. नशे में ही उनका अपने भाई से किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था. रातभर वह घर नहीं लौटे. सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए निकले तो देखा कि पाले का शव बाग में पेड़ से लटक रहा है.
घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है. नशे की हालत और पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.