श्योपुर : जंगल में लटका मिला युवक का शव, 3 दिन से सड़ी लाश देख उड़े होश

श्योपुर : जिले के सेसईपुरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सेसईपुरा गांव के पास जंगल में पेड़ से अज्ञात युवक का शव फांसी पर लटका मिला.शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी जानकारी कोटवार खुशी जाटव को दी. कोटवार खुशी जाटव ने इसकी जानकारी तत्काल सेसईपुरा थाना प्रभारी अनुराधा सिंह को दी.

Advertisement

शव से आ रही दुर्गंध के के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात युवक की मौत 2-3 दिन पहले हुई होगी.मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति ने दुर्गंध की वजह से जब मौके पर जाकर देखा तो शव पेड़ से लटका हुआ मिला.उसने गांव वालो और कोटवार को सूचित किया. कोटवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.

सेसईपुरा थाना प्रभारी अनुराधा सिंह के अनुसार पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.मौके पर गहरा नाला है. झाड़ियां होने के कारण विस्तृत जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों और थानों और जिले से लापता व्यक्तियों की जानकारी भी जुटा रही है.

पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है.कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहें है. जबकि कुछ का मानना है कि अन्य कारण भी हो सकते है. पुलिस सभी पहलुओं पर गहन जांच जांच कर रही है.

थाना प्रभारी बोली पुलिस को शव मिलने की जानकारी मिली,जांच कर रहे है

इस घटना को लेकर सेसईपुरा थाना प्रभारी अनुराधा सिंह ने बताया कि एक सूचना कोटवार खुशी जाटव के द्वारा मिली है कि सेसईपुरा के जंगल के पास एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है.पुलिस मौके पर पहुंची है.प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है.मौके पर गहरा नाला है. झाड़ियां होने के कारण विस्तृत जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है. अब अन्य कारणों की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है.

Advertisements