श्योपुर में शुक्रवार की दोपहर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नाले के पास कचरे में लाश के शरीर पर हल्के फुल्के चोट के निशान बताए जा रहे है.बताया गया है कि श्योपुर शहर की सब्जी मंडी पारख जी के बाग के नाले के पास लोग कचरा फेंकते है. दोपहर कचरे में एक युवक की लाश पड़ी मिली. टॉयलेट करने गए लोगों को संभालने पर युवक की लाश पड़े होने की पता चला था.
लाश मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई.प्रथम दृष्टया सामने आया है कि युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष की है. मृतक के शरीर पर हल्के फुल्के चोट के निशान भी बताए जा रहे है. अधिक नशा करने से उसकी मौत होना प्रतीत हो रही है. नशा ज्यादा होने के कारण युवक जैसे बैठा वैसी ही हालात में मिला है.हालांकि पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है. बताया गया है कि मृतक के परिजन उसके शव को घर लेकर चले गए हैं. और उन्होंने पुलिस को इस संबंध में सूचना नहीं दी.
नगर निरीक्षक बोले पुलिस को नहीं मिली परिजनों से सूचना
श्योपुर कोतवाली थाने के नगर निरीक्षक सतीश दुबे का कहना है कि एक पोस्ट से पता चला है कि एक युवक का शव शहर की सब्जी मंडी पारख जी के बाग के पास कचरे के पड़ी है मिली है. परिजन मृतक के शव को लेकर चले गए हैं. परिजनों के द्वारा पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई है.पुलिस को सूचना मिलती तो पुलिस आगे की कार्रवाई करती और युवक की मौत के कारणों का खुलासा करती.
आखिर कौन था मृतक युवक और परिजन शव को लेकर क्यों चले गए
श्योपुर शहर की सब्जी मंडी पारख जी के बाग के पास कचरे के पड़ी मिली है उस युवक का आखिर नाम क्या था और आखिर क्या वजह रही होगी युवक की मौत का.बताया तो यही जा रहा है कि युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई परिजन मृतक के शव को घर लेकर चले गए. हो सकता है मृतक युवक नशे का आदी हो जिससे उसकी मौत हो गई हो. या फिर कोई और बजह पंरतु मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी.यह बात लोगों के जहन से नहीं उतर रही है.