छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक की नग्न हालत में खून से लथपथ लाश मिली है। युवक के सिर को पत्थर से कुचला गया है। शव भिलाई स्टील प्लांट के माइंस इलाके में मिली है, जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का पहरा रहता है। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।
भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस परिसर के पास डोलोमाइट खदान छतौना के समीप है। डोलोमाइट खदान का यह क्षेत्र CISF की सुरक्षा घेरे में रहता है। गुरुवार की सुबह यहां काम करने वालों ने माइंस इलाके में युवक का नग्न हालत में शव पड़ा देखा।
जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इस घटना की सूचना खदान के अधिकारी रमेश कुमार चौबे ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
शराब पीने के बाद हत्यारों ने वारदात को दिया अंजाम
टीआई उत्तम साहू ने बताया कि, घटनास्थल के पास बोरी में मृतक के कपड़े मिले, उसके सिर के नीचे शर्ट पड़ा है। युवक की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। उसका रंग गेहुंआ है। मौके पर शराब की बोतल और डिस्पोजल भी मिला है। शव की हालत देखकर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने की आशंका है।
आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान कराई जा रही है। साथ ही गायब युवक की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
प्लानिंग के तहत हत्या की आशंका
उन्होंने बताया कि जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है। इससे आशंका है कि हत्यारों ने प्लानिंग के तहत युवक की हत्या की है। शराब पीने और पार्टी करने के बहाने युवक को यहां खदान एरिया में लाया गया, जिसके बाद शराब पीने-पिलाने के बाद बेरहमी से उसका सिर कुचला गया है। मौके पर खाने-पीने के सामान भी मिले हैं।
दूसरी आशंका यह भी है कि शराब पीने के बाद युवकों के बीच झगड़ा हुआ होगा और हत्या कर दी गई होगी। बहरहाल, मृतक की पहचान होने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी। शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
CISF की सुरक्षा पर सवाल
हिर्री माइंस में सुरक्षा के लिहाज से CISF का कैंप बनाया गया है, जहां जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि जिस जगह पर लाश मिली है, वह खदान जाने का रास्ता है। इसके बाद भी CISF के जवान लगातार निगरानी नहीं करते।
पिछले 11 जुलाई को जवान यहां पहुंचे थे, जिसके बाद गुरुवार को जवान वहां पहुंचे। खदान एरिया कई जगह से खुली है, जहां से लोग आसानी से अंदर पहुंच सकते हैं। ऐसे में CISF की चौकसी नहीं होने के कारण चोरी जैसी घटनाएं भी होती रहती है।