उत्तर प्रदेश: बहराइच में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. युवक की पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पूरा मामला प्रयागपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर स्टेशन रोड से भूपगंज होते हुए झाला तरहर लिंक मार्ग पर बुधवार को 7 बजे एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन को देखा गया.
लोगों को लगा कि कोई युवक कार में फंसा हुआ है, इसके बाद कुछ दूरी पर लगभग 20 वर्ष से युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलने पर उप निरीक्षक राहुल कुशवाहा और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक युवक के शरीर पर कपड़े नहीं थे और कई जगह चोट के निशान भी थे.
पुलिस ने शव की वीडियोग्राफी करने के बाद उसे जिला अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है. युवक के शरीर पर चोट ओर शव को नग्न अवस्था में देख कर लोग आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर सड़क हादसे का रूप दिया गया है. स्थानीय पुलिस आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे में सबूत ढूंढ रही हैं और मामले की जांच कर रही है.