सोनभद्र : अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज स्थित डिस्चार्ज चैनल में बुधवार सुबह एक युवक का शव उफनाया हुआ मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक दो दिन से लापता था, जिसकी शिकायत उसके परिजनों ने मंगलवार को थाने में दर्ज कराई थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, भगतसिंह नगर वार्ड नंबर 2 मोहल्ला डिबुलगंज निवासी जगरनाथ धरकार ने मंगलवार को अनपरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका पुत्र दो दिन से लापता है और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है.
शिकायत दर्ज कराने के अगले ही दिन, बुधवार सुबह डिबुलगंज स्थित डिस्चार्ज चैनल में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला.मृतक की पहचान जगरनाथ धरकार के 22 वर्षीय पुत्र धर्मवीर धरकार के रूप में हुई.
युवक का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं क्षेत्र में भी इस घटना से हड़कंप है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया है और घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है.पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.फिलहाल, पुलिस हर संभावना को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.