पेट्रोल पंप कर्मचारी का शव:जांजगीर-चांपा में राहगीरों ने देखी लाश; 5 बेटियों के परिवार का एकमात्र सहारा था

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बारगांव में नहर के किनारे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान पामगढ़ के पंकज पेट्रोल पंप के कर्मचारी संजय टंडन (35) के रूप में हुई है।

बुधवार दोपहर 12 बजे संजय पेट्रोल पंप से निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश की। राहगीरों को नहर के पास शव दिखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस के अनुसार, मृतक शराब पीने का आदी था। शव पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।संजय की पांच बेटियां हैं। उनके परिवार का एकमात्र सहारा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisement