इटावा : नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

इटावा : इटावा जिले के नगला भगगी में एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई एवं जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

दरअसल, इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के नगला भगगी में रहने वाले खेत मालिक ओमप्रकाश शाक्य ने पुलिस को सूचना दी कि आज सुबह जब वह अपने खेत में गया तब वहां एक अज्ञात व्यक्ति का शव नीम के पेड़ से लटकता हुआ मिला. शव की जानकारी लगते ही ये खबर पूरे गांव में फैल गई जिससे आसपास के लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई एवं शव को नीचे उतारकर मृतक की तलाशी ली गई. तलाशी में उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ जिसके अनुसार युवक का नाम समरिशी है व पिता का नाम विजय सिंह है. मृतक व्यक्ति की उम्र तकरीबन 20 साल है, जो की मैनपुरी जनपद के दिहुली इलाके का रहने वाला है.

मैनपुरी का रहने वाला युवक

मृतक युवक जींस व जैकेट पहना हुआ है. आधार कार्ड मिलने के बाद पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और यह भी पता लगा रही कि आखिरकार वह व्यक्ति यहां तक पहुंचा कैसे. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल सकेगी. फिल्हाल पुलिस टीम एवं फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement