कब्र से निकाली गई लाश…चर्च में तोड़फोड़ VIDEO:शव दफनाने पर बवाल

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में ईसाई व्यक्ति के शव को गांव में दफनाने पर सोमवार को जमकर बवाल हुआ। 500-1000 की भीड़ ने चर्च में और घरों में तोड़फोड़ की। घरों से बर्तनों और सामानों को निकालकर बाहर फेंक दिए। तोड़फोड़ करने का वीडियो भी सामने आया है। मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सोमलाल राठौर (40) है, जो जामगांव का निवासी है। बवाल के बीच दफनाए गए शव को SDM और बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बीच कब्र खोदकर लाश निकाली गई, जिसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतक के बड़े भाई का कहने है कि मारकर गाड़ा गया है।

दरअसल, जामगांव निवासी सोमलाल राठौर (40) की 26 जुलाई 2025 को मौत हो गई थी। परिवार वालों ने 27 जुलाई को ईसाई रीति-रिवाज से गांव में अपनी जमीन पर दफन कर अंतिम संस्कार कर दिया। 27 जुलाई को जब ग्रामीणों को पता चला कि ईसाई रीति-रिवाज से शव को गांव में दफनाया गया है, तो विरोध शुरू हो गया।

28 जुलाई को 500-1000 की भीड़ जामगांव में मौजूद चर्च पहुंची। चर्च में जमकर तोड़फोड़ की गई। इस दौरान ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे। कुछ लोग घर की दीवार पर चढ़कर तोड़फोड़ कर रहे हैं। चर्च में मौजूद सामानों को बाहर निकालकर फेंक दिया गया। घरों में भी घुसकर तोड़फोड़ की गई।

ग्रामीणों का कहना था कि दफन शव को बाहर निकालकर गांव से दूर दफनाने की मांग को लेकर जमकर बवाल किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव की परंपराओं और ‘देव प्रथा’ के खिलाफ है, जिससे गांव की शुद्धता पर असर पड़ेगा।

Advertisements