पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक आंगनबाड़ी में बच्चों के मिलने वाले खाने में कथित तौर पर मरा हुआ सांप मिलने का दावा एक बच्चे की मां ने किया है. राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने बताया कि पालुस में बच्चे के अभिभावक ने सोमवार को इसकी शिकायत की थी. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए जिले के अधिकारियों से संपर्क नहीं किया जा सका है.
उन्होंने बताया कि आंगनबड़ी में छह महीने से लेकर तीन साल तक के बच्चों को मिड डे मील के लिए दाल खिचड़ी बनाने का प्रिमिक्स पैकेट हर सोमवार को केंद्र पर दिया जाता है. न्यूज एजेंसी से मिली सूचना के अनुसार बीते सोमवार को भी पालुस में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को मिड डे मील का पैकेट वितरित किया गया. वहीं के एक बच्चे के अभिभावक ने बाद में दावा किया कि पैकेट से एक मरा हुआ सांप मिला है.
भोसले ने बताया कि बच्चे की मां के इस दावे के बाद उस आंगबाड़ी केंद्र की सेविका ने इसकी रिपोर्ट अधिकारियों को दी. सांगली जिला परिषद के डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर संदीप यादव और फूड सेफ्टी कमेटी के दूसरे अधिकारियों ने कथित आंगनबाड़ी केंद्र को विजिट किया. साथ ही जिस पैकेट में मरा सांप निकलने का दावा किया गया था. उसे जांच के लिए ले लिया गया.
जिस पैकेट में मरा हुआ सांप मिला है. उस पैकेट के आनाज को लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा. कई बार कोशिश करने के बाद भी जिला परिषद के आंगनबाड़ी सेक्शन के इंचार्ज से संपर्क नहीं हो पाया.