दुर्ग में ASI पर जानलेवा हमला:ट्रक हटाने को कहा तो ट्रक ड्राइवर ने रॉड से मारा; भिलाई में लूट के 2 आरोपी पकड़ाए

दुर्ग जिले के कुम्हारी में एक पुलिस अधिकारी पर हमला हुआ है। गुरुवार (14 अगस्त) की रात करीब साढ़े 10 बजे हाईवे ढाबा के पास ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक सुशील पांडे को ट्रक ड्राइवर ने रॉड से मारा है। मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है।

घटना उस समय हुई जब एएसआई पांडे ने सड़क पर खड़े ट्रक को हटाने को कहा। इस पर ड्राइवर महेश बागड़े आक्रोशित हो गया। उसने एएसआई के सिर पर रॉड से हमला कर दिया।

गंभीर रूप से घायल एएसआई को पहले कुम्हारी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी स्थिति अब सामान्य है।

हिरासत में आरोपी ट्रक ड्राइवर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि ओमप्रकाश की शिकायत पर कुम्हारी थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया गया है। वह महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला है।

हाईवे पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विवाद गलत तरीके से खड़े ट्रक को हटाने की बात पर शुरू हुआ। वहीं, गृह मंत्री विजय शर्मा न इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करेगी। मंत्री के बयान के बाद हाईवे पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को और कड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisement