बीजेपी पार्षद पर जानलेवा हमला: ग्रेवल डालने के विवाद में बदमाश ने चलाई 4 गोलियां, कोटा में इलाज जारी

कोटा: बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र के जमीतपुरा इलाके में बुधवार देर रात बीजेपी के वार्ड पार्षद पर बदमाशों ने गोलियां बरसा दीं। प्लांट में ग्रेवल (कच्चे पत्थर) डालने के टेंडर को लेकर दो गुटों में चल रहा विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। आरोपी ने 4 राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली पार्षद को लग गई. घायल को गंभीर हालत में कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि जमीतपुरा में एक फैक्ट्री निर्माण कार्य के तहत मिट्टी-ग्रेवल डालने का काम पहले अर्जुन चौधरी कर रहा था. बाद में यह टेंडर बीजेपी पार्षद सुरेश गुर्जर को मिल गया. अर्जुन चौधरी के प्लांट में बकाया रकम चल रही थी, जिस कारण उसने सुरेश की गाड़ियां प्लांट में प्रवेश नहीं करने दीं.

बुधवार रात करीब 12 बजे पार्षद सुरेश गुर्जर और उनके साथी गाड़ियों को लेकर प्लांट पहुंचे. वहां पहले से मौजूद 6–7 लोगों ने गाली-गलौज और लाठी-सरीये से हमला कर दिया. गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. इस दौरान अर्जुन चौधरी ने पहले हवाई फायर किया, फिर सीधा पार्षद पर गोली चला दी, जिससे वे नीचे गिर पड़े. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए.

घायल सुरेश गुर्जर, जो कापरेन के वार्ड 7 से बीजेपी पार्षद हैं, ने बताया – “हमारे पास ग्रेवल डालने का टेंडर था, लेकिन लोकल लोगों ने दादागिरी कर काम रुकवा दिया. गाड़ियां रोकने पर जब बात करने पहुंचे तो हमला किया गया और गोलियां चलाई गईं.”

घटना के बाद तालेड़ा थाना पुलिस ने घायल के बयान दर्ज कर मुकदमा कायम किया.आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisements
Advertisement