रीवा में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, जमकर हुई मारपीट, CCTV में कैद हुई वारदात 

रीवा: शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में घर जा रहे हैं भाजपा नेता आलोक त्रिपाठी के ऊपर लगभग दर्जन भर की संख्या में बदमाशों ने जान लेबा हमला कर दिया है. आपको बता दे की रीवा शहर के रेलवे स्टेशन ब्रिज के नीचे बेलगाम आवारा गुंडों का जमावड़ा लगा रहता है. अब रीवा पुलिस का बिल्कुल इन अपराधियों में खौफ नहीं रहा है आए दिन किसी ने किसी पर हमला करते रहते हैं. आज रीवा सीधी टनल मार्ग पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर भी वायरल हो चुका है जहां पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.

 

रीवा शहर में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला होने का मामला सामने आया है. यहां आधा दर्जन बदमाशों ने घर जा रहे भाजपा नेता को रोककर मारपीट की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले में घायल भाजपा नेता का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया, इस दौरान आरोपी हाथों में पिस्टल भी लिए हुए थे. फिलहाल इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

घटना की जानकारी देते हुए भाजपा नेता आलोक त्रिपाठी ने बताया कि वह रोजाना की तरह शुक्रवार शाम को अपने घर जा रहे थे, तभी रेलवे मोड़ स्थित अष्टविनायक कॉम्प्लेक्स के पास घात लगाकर बैठे बड़ी संख्या में बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया और मारपीट करने लगे. पीड़ित के मुताबिक हमलावर अवैध हथियारों की तस्करी के साथ ही नशे का अवैध कारोबार भी करते हैं.

जिनकी उन्होंने पहले भी शिकायत की थी और इसी के चलते उन्हें जानलेवा हमले का अंदेशा था. फिलहाल घायल युवक का संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है और सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसे पुलिस ने जांच में ले लिया है।

Advertisements
Advertisement