पुरानी रंजिश में सराफा कारोबारी पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार:बिलासपुर में 5 महीने पहले हमलावर से हुआ विवाद,सराफा एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग

बिलासपुर में सराफा कारोबारी पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया है। हमले में कारोबारी बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश को लेकर कारोबारी पर हमला किया गया है। कारोबारी ने आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Advertisement

यह मामला कोटा थाना के ग्राम मोहनभटा का है।

जानकारी के अनुसार, रितेश सलूजा की कोटा क्षेत्र में जमीन है। मंगलवार को उसका सीमांकन को होना था। दोपहर करीब 1:30 बजे जब वह पटवारी और अन्य अधिकारियों के साथ सीमांकन करा रहा था, तभी आरोपी अजय सिंह अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और अचानक ही रितेश पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से हुए इस हमले में रितेश सलूजा के सिर से खून बहने लगा और वह मौके पर ही गिर पड़ा। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पांच महीने पहले रितेश और अजय सिंह के बीच हुआ था विवाद

रितेश के साथ मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। इसके बाद रितेश अपने साथियों के साथ तत्काल कोटा थाने पहुंचे। यहां उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि करीब पांच महीने पहले रितेश और अजय सिंह के बीच विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पहले से ही सिटी कोतवाली में दर्ज है। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश के चलते यह जानलेवा हमला किया गया।

सराफा एसोसिएशन ने की हमले की निंदा इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा, यह घटना बेहद निंदनीय है। जिस तरह से एक ज्वेलर्स व्यवसायी का पीछा कर शहर से दूर उस पर जानलेवा हमला किया गया, वह कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। पूरे सराफा एसोसिएशन में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

पुलिस ने दर्ज किया प्राणघातक हमले का केस कोटा पुलिस ने रितेश सलूजा की शिकायत पर अजय सिंह और उसके साथियों के खिलाफ प्राणघातक हमले का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

फिलहाल घायल रितेश सलूजा का इलाज चल रहा है। सराफा समुदाय ने भी प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने और ऐसे मामलों में त्वरित न्याय की मांग की है।

Advertisements