बीजापुर में आरक्षक पर जानलेवा हमला, संतु पोटाम की हालत गंभीर – ATTACK ON CONSTABLE

बीजापुर: पदेड़ा थाना इलाके में पुलिस आरक्षक संतु पोटाम पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरक्षक पर हमला धारदार हथियारों से किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम को रवाना किया गया है. हमलावर कौन थे अभी इसका पता नहीं चल पाया है. घायल आरक्षक संतु पोटाम को गंभीर हालत में इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है. घायल आरक्षक की हालत अस्पताल में नाजुक बनी हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में ये पता चला है कि हमलावर माओवादी हैं.

Advertisement

आरक्षक पर जानलेवा हमला: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बीजापुर थाना इलाके के स्टेशन क्षेत्र पदेड़ा इलाके में घटी है. जख्मी आरक्षक संतु पोटाम साप्ताहिक बाजार में था. बाजार में भीड़ होने के चलते हमलावरों ने पीछे से आरक्षक संतु पोटाम पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमले में गंभीर रुप से संतु पोटाम जख्मी हो गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमला सिविल ड्रेस में आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस की टीमें हमलावरों की तलाश में जुटी है.

ड्यटी पर तैनात कांस्टेबल जख्मी: पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल संतु पोटाम की ड्यूटी साप्ताहिक हाट में लगी थी. संतु पोटाम अपनी ड्यूटी दे रहा था तभी अज्ञात लोगों ने घात लगाकर हमला किया. आरक्षक संतु पोटाम की हालत गंभीर बनी हुई है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब पुलिस के जवान पर साप्ताहिक बाजार में हमला हुआ है. इससे पहले भी

Advertisements