सुल्तानपुर में अंडा व्यापारी पर जानलेवा हमला, लखनऊ रेफर

सुल्तानपुर : बीती रात अंडा व्यापारी को गोली मार दी गई. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों से उसे लखनऊ रेफर कर दिया है.

Advertisement1

आशंका जताई जा रही है की पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ साथ हमलावरों की तलाश में जुट गई है. जिसके लिए चार टीमें गठित की गई है.

दरअसल यह मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के गोशैसिंहपुर बाजार का. जहां इसी बाजार में अंडे का व्यवसाय करने वाले संतराम उर्फ लल्लू अग्रहरि को बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गले में गोली लगने से संतराम गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. वहीं घायल संतराम के बेटे की माने तो इन्हीं लोगों ने कुछ दिनो पहले इसको भी जमकर पीटा था, जिससे उसे भी गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया था. आज फिर उन्ही लोगो ने पिता पर हमला किया है.

Advertisements
Advertisement