बिहार समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरियारो गांव निवासी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य वैद्यनाथ सिंह और उनके पुत्र प्रतीक पर पिछले दिनों जानलेवा हमला किया गया था, जिसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया गया.
बताया गया हैं कि, पूर्व पंचायत समिति सदस्य वैद्यनाथ सिंह के पुत्र प्रतीक पर कुदाल से प्रहार करते हुए जानलेवा हमला किया गया था जिसे आनन फानन मे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसे 12 टांके लगे है। पिता तथा पुत्र समस्तीपुर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। उक्त दोनों घायल राजद नेता रंजीत कुमार रंभू के बहनोई तथा भांजा बताया गया है.
इस घटना की जानकारी मिलने पर आज घायल पिता पुत्र से मिलने तथा हाल चाल जानने के लिए समस्तीपुर के विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन सदर अस्पताल पहुंचे तथा उनका कुशल क्षेम जाना एवं उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.
मौके पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए तथा समुचित व बेहतर इलाज के लिए अपेक्षित पहल करने को कहा.