Vayam Bharat

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ जानलेवा हमला, कान में लगी गोली, 1 समर्थक की मौत, 2 घायल, PM मोदी ने जताई चिंता

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला हुआ है. पेंसिल्वेनिया के बटलर में रैली के दौरान ट्रम्प पर गोली चलाई गई. जब वे मंच पर बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी. ट्रम्प ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और नीचे झुक गए. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंचे.

Advertisement

जब एजेंट्स ने ट्रम्प को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की, तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया. इस दौरान ट्रम्प ने मुट्‌ठी भींचकर हवा में लहराई. इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले गए. घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई. तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था.

सीक्रेट सर्विस ने बताया कि हमलावर को मार गिराया गया है. इस हमले में एक ट्रम्प समर्थक की जान गई है, जबकि 2 व्यक्ति घायल हुए हैं.

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने चुनावी दौरे को बीच में छोड़कर आज ही वॉशिंगटन डीसी लौट रहे हैं. उन्होंने वाइट हाउस में होमलैंड सिक्योरिटी और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले की निंदा की है. उन्होंने X पर लिखा, ‘मुझे पेंसिल्वेनिया में डोनाल्ड ट्रंप की रैली में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. मैं यह जानकर खुश हूं कि वह सुरक्षित हैं और अच्छा कर रहे हैं. मैं उनके और उनके परिवार और रैली में शामिल सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जिल और मैं ट्रंप को सुरक्षित निकालने के लिए सीक्रेट सर्विस के आभारी हैं. अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें इसकी निंदा करने के लिए एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होना चाहिए.’

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे पेंसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में हुई गोलीबारी के बारे में जानकारी दी गई है. हमें यह जानकर राहत मिली कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हैं. हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो इस गोलीबारी से घायल और प्रभावित हुए हैं. हम त्वरित कार्रवाई के लिए सीक्रेट सर्विस और स्थानीय अधिकारियों के आभारी हैं. इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है. हम सभी को इस घृणित कृत्य की निंदा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए कि इस घटना के कारण और अधिक हिंसा न हो.’

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने X पर लिखा, ‘हमारे लोकतंत्र में राजनीतिक हिंसा के लिए बिल्कुल कोई जगह नहीं है. हालांकि हम अभी तक नहीं जानते कि वास्तव में क्या हुआ, हम सभी को राहत होनी चाहिए कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई. मिशेल और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.’

पीएम मोदी ने भी ट्रंप पर हुई गोलीबारी की घटना पर प्रतिक्रिया दी है. X पर लिखे पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘अपने दोस्त, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से मैं बहुत चिंतित हूं. इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं. राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतक के परिवार, घायलों और अमेरिकी लोगों के साथ हैं.’

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘मैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुए जानलेवा हमले से बहुत चिंतित हूं. ऐसे कृत्यों की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की 30 मार्च, 1981 में गोली मारकर हत्या के बाद अमेरिका में किसी पूर्व राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की हत्या के प्रयास का यह पहला मामला है. डोनाल्ड ट्रंप पर यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक चार महीने पहले हुआ है. रिपोर्टों के अनुसार, शूटर रैली का हिस्सा नहीं था और उसने बाहर से गोलीबारी की. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने उसे मार गिराया. बता दें कि भारी हथियारों से लैस सीक्रेट सर्विस की टैक्टिकल टीम राष्ट्रपति और अन्य पार्टी प्रत्याशियों के साथ हर जगह यात्रा करती है और किसी भी खतरे का सामना करने के लिए हमेशा सक्रिय होती है.

Advertisements