Vayam Bharat

स्वतंत्रता दिवस के दिन दंतेवाड़ा में पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जहां एक ओर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ था. वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के समेली गांव में पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला किया गया है. पुलिस ने हमला करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला : दंतेवाड़ा जिले के समेली गांव में पूर्व सरपंच भीमा मंडावी पर 15 अगस्त को कुछ अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने धारदार हथियार से भीमा मंडावी पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही उनके परिजनों ने घायल को आनन-फानन में कुआकोंडा अस्पताल लाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घायल पूर्व सरपंच की गंभीर स्थिति को देखते हुए कुआकोंडा अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल दंतेवाड़ा रेफर किया. फिलहाल, उसका इलाज जारी है.

“15 अगस्त के दिन अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से पूर्व सरपंच के घर में घुसकर हमला किया और फरार हो गए. इस मामले की पूरी जांच की जा रही है. प्रथम जिला पुलिस ने 24 घंटे में ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ जारी है. पूछताछ के बाद इसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है.” – गौरव राय, पुलिस अधीक्षक, दंतेवाड़ा

पुलिस की गिरफ्त में पांच आरोपी : परिजनों के सूचना देने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया. पुलिस ने देर ना करते हुए एक टीम गठित की और जांच पड़ता शुरु की. इस बीच पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Advertisements