Vayam Bharat

नाम- मुस्कान राजपूत, आरोप- बॉयफ्रेंड के लिए सहेली पर जानलेवा अटैक… 55 दिन बाद खुली लव स्टोरी की पोल तो पहुंची जेल

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की ने खुद को मृत साबित करने अपनी ही सहेली पर पत्थरों से जानलेवा हमला किया. फिर उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. साथ में अपना एक बैग और सुसाइड नोट भी छोड़ दिया. लेकिन घटना के 55 दिन बाद बीना स्टेशन पर सोमवार शाम को पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 10 जून को तलैया मोहल्ले में रहने वाली गुनगुन उर्फ नेहा को उसकी सहेली मुस्कान राजपूत घर से लेकर गई थी. इसके बाद मुस्कान उसे स्टेडियम ले गई. यहां‎ उसने कहा कि मुझे फोटो शूट करना है, लेकिन मेरे कपड़े अच्छे नहीं हैं. उसने फिर गुनगुन से अपने कपड़े चेंज कर लिए. इसके बाद मुस्कान उसे स्टेडियम के पीछे ले गई. वहां मुस्कान ने उस पर पत्थरों से हमला कर दिया.

फिर घायल गुनगुन को रेलवे ट्रेक पर मरनासन हालत में छोड़कर मुस्कान भाग गई. इतना ही नहीं उसने अपना बैग, सुसाइड नोट और परिवार का मोबाइल नंबर भी घायल गुनगुन के पास ही छोड़ा था. जिससे ये समझ आये की मुस्कान ही है. लेकिन, इस पूरे मामले में गुनगुन बच गई. जिसके कारण मुस्कान का पूरा प्लान फेल हो गया और वो पकड़ी गई.

इस पूरी प्लानिंग में मुस्कान के साथ उसका प्रेमी खिलाड़ी हरिओम सेन भी शामिल था. मुस्कान के विदिशा से भगाने के बाद अलग-अलग जगह पर रोकने और वहां रूकने को खर्चा प्रेमी उठाता रहा. इस दौरान आरोपी मुस्कान दिल्ली, मथुरा, वृंदावन, हरिद्वार में रही. फिर अंत में बीना रेलवे स्टेशन से पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

प्रेमी संग बनाया प्लान

पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयान में बताया, ‘मैं अपने प्रेमी हरिओम से प्यार करती हूं. लेकिन परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. 25 मई को मैं घर से भाग गई थी. लेकिन घर वालों ने थाने में शिकायत कर दी. इसलिए मुझे लौटकर आना पड़ा. फिर हरिओम ने ही मुझे एक आईडिया दिया. कहा कि मैं अपनी ही कद काठी वाली लड़की को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दूं. इससे लोगों को लगेगा कि मैंने सुसाइड कर लिया है. फिर हम दूसरी जगह रह लेंगे. किसी को कुछ पता नहीं चलेगा.’ पुलिस ने मामले में मुस्कान के प्रेमी हरिओम को भी गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisements